झारखंड सीपीएम राज्य कमिटी की बैठक 23-24 जुलाई को बुंडू में
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की दो दिवसीय राज्य कमिटी बैठक बुंडू (रांची) में होगी. बैठक में पार्टी के दो पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात और डा.रामचंद्र डोम भी दिशानिर्देश के लिए उपस्थित रहेंगें.
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और 21 से 28 अगस्त तक आयोजित होने वाले राज्यव्यापी जन आंदोलन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. सीपीएम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा झारखंड मे विस्थापन आयोग का गठन किए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए उनसे अपील की है कि विधानसभा के इसी सत्र में विस्थापन आयोग के गठन का विधेयक लाया जाए ताकि यहां रैयतों के अधिकारों की रक्षा किए जाने की दिशा में ठोस कदम उठाया जा सके.
झारखंड मे पुराने विस्थापन के चलते हजारों रैयतों का पुनर्वास, मुआवजा और नौकरी का मामला लंबित है.पिछले दिनों कई कोल ब्लाक नीलामी के द्वारा विभिन्न कंपनियों को खनन के लिए आवंटित किए जा चुके हैं.
अब केंद्र सरकार के दबाव के बाद राज्य सरकार के खनन विभाग ने 11 अन्य खनिज ब्लाकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इससे नए विस्थापन की समस्या शुरू होगी बिना क्योंकि आउटसोर्सिंग की निजी कंपनियों द्वारा सारे नियम – कायदों को ताक पर रखकर रैयतों की समस्याओं का समाधान किए खनन कार्य शुरू किया जाएगा और रैयतों की परेशानी बढेगी.
इसलिए विस्थापन आयोग के गठन से उनके अधिकारों की रक्षा किए जाने में मदद मिलेगी.