Site icon The Khabar Daily

छात्रों ने एलबीएसएम कॉलेज की तालाबंदी

LBSM college, jamshedpur , student protest

LBSM college, jamshedpur , student protest

आज जमशेदपुर स्तिथ लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज (एलबीएसएम कॉलेज) के छात्र और छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी । छात्रों ने एलबीएसएम कॉलेज फुटबॉल ग्राउंड की चहारदीवारी और अन्य मांगों को लेकर गेट में ताला बंद कर दिया । विरोध कर रहे छात्रों ने किसी भी छात्र को कॉलेज में प्रवेश करने नहीं दिया ।

छात्रों का कहना था कि उन्होंने कॉलेज प्रबंधक से महिला छात्रों के शौचालय में नल, टेप, और दरवाजा, लगाने की मांग के साथ कॉलेज की साफ सफाई की मांग की थी । लेकिन बार-बार मांग करने के बावजूद हमारी मांगें प्रबंधक द्वारा नहीं सुनी गई है । इसलिए हमलोगों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी की है ।

बाद में कॉलेज प्रबंधक द्वारा छात्रों को आश्वासन दिया गया कि उनकी मांगों पर जल्द ही निर्णय होगा ।

Share this :
Exit mobile version