पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । शिबू सोरेन को लिखे अपने इस्तीफे के पत्र में जेएमएम छोड़ने के पीछे की वजह का जिक्र भी किया । चंपई सोरेन ने अपने इस्तीफे में शिबू सोरेन को संबोधित करते हुए लिखा है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें जेएमएम इस तरह से छोड़ना पड़ेगा। लेकिन पिछले कुछ महीने से परिस्थिति ही कुछ ऐसी बन गई कि और कोई रास्ता नहीं बचा था ।
चंपई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा ज्वाइन करने जा रहे है। चंपई सोरेन ने कहा है कि भाजपा उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वे उसी के हिसाब से काम करेंगे। आदिवासियों की अस्मिता और अस्तित्व को बचाने के लिए वे हर कदम उठाएंगे ।