चंपाई सोरेन के सोशल मीडिया ‘एक्स’ से झामुमो गायब…
चंपाई सोरेन ने ‘एक्स’ अकाउंट से झामुमो हटा दिया है ।
चंपाई सोरेन के नाम के साथ अब सिर्फ झारखंड का पूर्व मुख्यमंत्री लिख हुआ है.
‘एक्स’ पर अब उनके बायो में झारखंड मुक्ति मोर्चा का जिक्र नहीं है. तस्वीर में भी झामुमो का जिक्र नहीं है.
चंपाई सोरेन के घर से हटा JMM का झंडा,
जिलिंगगोड़ा में चंपाई सोरेन का घर खाली नजर आ रहा है और पूरे गांव से JMM का झंडा हटा दिया गया है ।