भाजयुमो द्वारा आयोजित आक्रोश रैली में आज हजारों भाजपा कार्यकर्त्ता चक्रधरपुर से भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष मालती गिलुवा के नेतृत्व में रांची गए ।
रांची जाने के क्रम में मालती गिलुवा को कराईकेला और मुरहू थाना के पास पुलिस द्वारा रोक दिया गया । मालती गिलुवा ने पुलिस की इस करवाई को अंग्रेजों के दमनकारी कदम से तुलना करते हुए कहा कि हेमंत सरकार प्रदेश के युवाओं से डर गई है और उनकी आवाज को दबाना चाहती है । उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने के अपने वादे को पूरा नहीं कर पाई है । वादाखिलाफी करने वाली हेमंत सरकार को आगामी चुनाव में जनता उखाड़ फेंकेगी ।