Site icon The Khabar Daily

चक्रधरपुर के निर्दलीय प्रत्याशी रमाय बानरा को मिला प्रैशर कुकर चिन्ह

IMG 20241030 155825 scaled

चक्रधरपुर: झारखंड विधानसभा के पहले चरण में होने वाले विधानसभा प्रत्याशियों को आज निर्वाचन आयोग ने चुनाव निशान आवंटित कर दिया है ।

चक्रधरपुर विधानसभा से कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है जिसमें युवा नेता रामाय बानरा को प्रैशर कुकर चुनाव चिन्ह मिला है । क्रम संख्या 10 पर रमाय बानरा का नाम ईवीएम मशीन में रहेगा।  चुनाव चिन्ह मिलने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी रमाय बानरा ने कहा कि वे चुनाव में इसलिए खड़ा हुए है ताकि गरीबों का भी प्रतिनिधित्व राजनीति में हो सके । उन्होंने कहा कि आज भी चक्रधरपुर विधानसभा में मौलिक सुविधाओं का अभाव है और जनता को स्वास्थ, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है । आज स्वास्थ व्यवस्था की स्तिथि ऐसी है कि लोगों को झोला छाप डॉक्टरों के भरोसे रहना पड़ रहा है।  डायन के नाम महिलाओं की आए दिन हत्या हो रही है । कुपोषण के कारण बच्चें इस क्षेत्र में मर रहे है लेकिन इनकी परवाह करने वाला कोई नहीं है ।

विदित हो कि निर्दलीय प्रत्याशी रमाय बानरा के पास अपनी कोई संपत्ति नहीं है और उनके नाम पर सिर्फ एक मोपेड है । उन्होंने कहा कि वे अपना चुनाव प्रचार मोपेड से ही करेंगे और धनबल के मुकाबले गरीबों को इक्कठा करेंगे ।

Share this :
Exit mobile version