Site icon The Khabar Daily

चक्रधरपुर विधानसभा से सामाजिक कार्यकर्त्ता रामाय बानरा ने नामांकन दाखिल किया

IMG 20241025 WA0093

चक्रधरपुर विधानसभा से सामाजिक कार्यकर्त्ता रामाय बानरा ने आज निर्दलीय के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल किया है । रामाय बानरा चक्रधरपुर प्रखंड के चिरूबेड़ा गांव के रहने वाले है। पिछले 15 वर्षों से वे निरंतर सामाजिक कार्य कर रहे है ।

उनके द्वारा कुपोषण के मुद्दें पर विशेष रूप से कार्य किया गया है। विदित हो कि झारखंड के बच्चें  40 प्रतिशत से भी ज्यादा कुपोषित है । अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने के दौरान रामाय बानरा ने कहा कि जनता का उन्हें क्षेत्र में अपार जनसमर्थन मिल रहा है । जनता अगर उन्हें चुनाव में जिताती है तो वे आदिवासियों के स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों पर कार्य करेंगे । उन्होंने आगे कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा में आज तक सिर्फ जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क, नाला और नाली का ही निर्माण किया गया है लेकिन यहां के सामुदायिक विकास के लिए कुछ नहीं किया गया है ।

Share this :
Exit mobile version