चक्रधरपुर विधानसभा में आजसू के रामलाल मुंडा है जनता की पसंद
चक्रधरपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव अगले महीने होने की संभावना है । कोल्हान में जेएमएम और भाजपा के बीच सीधी टिक्कर है लेकिन भाजपा के सहयोगी आजसू की भी भूमिका महत्वपूर्ण है । पटमदा, इंचागढ़ और चक्रधरपुर विधानसभा में आजसू पार्टी मजबूत है । भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को चक्रधरपुर से जीत दिलाने वाला प्रत्याशी नहीं मिल रहा है । अभी तीन नेता मुख्य रूप से दावेदार है जिसमें पूर्व सांसद स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा की पत्नी मालती गिलुवा , विजय मेलगंडी और पूर्व विधायक शशि भूषण समद है । भाजपा को लेकिन इन तीनों नेता से जीत की उम्मीद कम है क्योंकि पूर्व विधायक शशिभूषण समद पर विकलांग शिक्षक को मारने का आरोप है और साथ ही उनका क्षेत्र में मुखिया संघ विरोध कर रहा है और अन्य दोनों दावेदार की जमीन पर पकड़ नहीं है ।
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व हर हाल में सीट जितना चाहती है और एक मजबूत प्रत्याशी की खोज कर रही है । ऐसे में आजसू को अगर यह सीट गठबंधन सहयोगी के नाते मिलती है तो भाजपा और आजसू मिलकर यह सीट जीत सकते है । इसके पीछे जो कारण है उसको देखने पर मालूम होता है कि पिछले विधानसभा चुनाव में आजसू के टिकट पर रामलाल मुंडा चुनाव लड़े थे और उन्हें 17000 से अधिक वोट मिला था । अभी क्षेत्र में रामलाल मुंडा लगातार सक्रिय है और जनता के मुद्दों को उठाते रहते है । अभी उनके द्वारा चारमोड़ में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है । वर्तमान में उनके साथ महतो, प्रधान, तांती, साहू, और जंगल क्षेत्रों में हो आदिवासी जुड़े हुए है । इस बार रामलाल मुंडा को बड़ी संख्या में युवाओं का समर्थन भी मिलता दिख रहा है ।
महिला समूहों के बीच सबसे ज्यादा किसी नेता की चर्चा है तो वो रामलाल मुंडा की है । इसके पीछे कारण है कि उनके द्वारा समय समय पर महिला समूहों को सहयोग किया जाता है । बंदगांव के घाटी के उपर के पंचायतों में भी रामलाल मुंडा के साथ ईसाई और हो आदिवासी समाज मजबूती के साथ जुड़ा हुआ है । इस बार फील्ड में विधायक सुखराम उरांव को रामलाल मुंडा से कड़ी चुनौती मिल रही है । जेएमएम भी चाहती है कि इस सीट पर भाजपा ही लड़े क्योंकि भाजपा के पास डम्मी प्रत्याशी है जिससे सुखराम उरांव की जीतने की संभावना ज्यादा होगी । लेकिन रामलाल मुंडा अगर आजसू के टिकट पर चक्रधरपुर से लड़ते है तो निश्चित रूप से सुखराम उरांव इस बार नहीं जीत सकेंगे । चक्रधरपुर के 23 पंचायतों में रामलाल मुंडा को सभी गांवों के अंदर जनता का समर्थन मिलता दिख रहा है । जातिगत समीकरण भी इस बार रामलाल मुंडा के साथ ही है । क्षेत्र की जनता भी बोल रही है भाजपा को अपने सहयोगी आजसू को यह सीट देनी चाहिए ताकि एनडीए गठबंधन जीत सके ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.