जमशेदपुर: चक्रधरपुर विधानसभा सीट पर इस बार चतुर्थकोणीय मुकाबला होने जा रहा है । भाजपा से पूर्व विधायक शशि भूषण समद, जेएमएम से वर्तमान विधायक सुखराम उरांव, एनसीपी से मुखिया संघ के अध्यक्ष जंगल सिंह गगराई और निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर विजय गगराई मैदान में है। डॉक्टर विजय गगराई की पकड़ आदिवासी गांवों में देखने को मिल रही है । बारिश के बावजूद उनके नामांकन में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली थी । जेएमएम को सबसे ज्यादा नुकसान निर्दलीय प्रत्याशी विजय गगराई और एनसीपी के प्रत्याशी जंगल सिंह गगराई ही पहुंचा रहे है । ये दोनों ही प्रत्याशी जेएमएम का वोट काटेंगे क्योंकि दोनों की पकड़ जंगल क्षेत्र के गांवों में ही है । मुखिया संघ के अध्यक्ष जंगल सिंह गगराई को चक्रधरपुर के 23 पंचायतों के मुखियाओं का समर्थन मिल रहा है । इनकी लड़ाई में भाजपा को फायदा मिलता दिख रहा है । भाजपा के लिए भी राह आसान नहीं है क्योंकि पिछड़ा मोर्चा की प्रत्याशी दमयंती नाग भाजपा के ओबीसी वर्ग में सेंधमारी कर रही है । भाजपा आदिवासी गांवों में बहुत ही कमजोर दिख रही है । भाजपा प्रत्याशी शशि भूषण समद के नामांकन में भीड़ बिल्कुल भी नहीं थी । वर्तमान स्तिथि में जीत का अंक गणित विजय गगराई के साथ है ।
चक्रधरपुर में इस बार चतुर्थकोणीय मुकाबले में हार जीत बहुत ही कम मार्जिन से होगी । सबसे ज्यादा नुकसान जेएमएम प्रत्याशी सुखराम को हो रहा है क्योंकि उनके वोट में सेंधमारी दो प्रत्याशी कर रहे है । जयराम महतो की पार्टी से जिला पार्षद बसंती पूर्ति मैदान में है और वे बंदगांव ब्लॉक में जेएमएम का वोट काट रही है । महतो वोट इस बार जयराम महतो की पार्टी के साथ है । इस स्तिथि में दिक्कतें वर्तमान विधायक सुखराम उरांव को ही होने की संभवाना है ।