Site icon The Khabar Daily

चाईबासा के रोरो नदी में एक बच्ची की खोज जारी

Screenshot 20240826 144146 Facebook

चाईबासा: चाईबासा के रोरो नदी में तीन बच्चें की डूबने की सूचना पर स्थानीय युवकों ने दो बच्चों को डूबने से बचा लिया है परंतु एक बच्ची अभी तक लापता है ।

स्थानीय प्रशासन एनडीआरएफ टीम को रोरो नदी में बच्ची की तलाश के लिए बुला रही है । घटना की जानकारी होते ही स्थानीय ग्रामीण नदी के तट पर पहुंचे और अपने स्तर से बच्ची की तलाश में जुट गए । किंतु पानी अधिक होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है । पुलिस और प्रशासन द्वारा अब एनडीआरएफ से सहयोग की मांग की गई है ।

Share this :
Exit mobile version