Site icon The Khabar Daily

#Bycott_Jio क्यों करता रहा trend

trending #Bycott_Jio

हाल ही में जिओ ने अपने सभी प्लांस के रेट बढ़ा दिए हैं जिसके कारण Jio उपभोक्ताओं में बहुत नाराजगी है। 6जुलाई 2024 को X पर लगभग 25.1K लोगों ने #BycotJio  और लगभग 16.5K लोगों ने #bsnl_ में_पोर्ट_करो का ट्वीट (tweet) करके Jio को अपना गुस्सा दिखा दिया है।

भारत के लगभग 144 करोड लोग Jio की सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। जिसमें कई ऐसे छात्र हैं जो अपनी फीस तक नहीं भर पाते ।

 जब से भारत में ऑनलाइन पढ़ाई सुचारू  शुरू हुई है तबसे ऑनलाइन क्लासेस करके सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले छात्र पढ़ाई कर रहे हैं जिसके कारण Jio के उपभोक्ताओ में लगातार इजाफा होता रहा है ।

लेकिन वर्तमान में जियो ने अपने सभी प्लांस में बढ़ोतरी कर दी है जो की मध्य वर्ग और गरीब लोगों के लिए काफी खर्चीला हो रहा है।

एक तरफ अंबानी परिवार #Anant_Radhika की वेडिंग में बेशुमार दौलत खर्च कर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है वहीं अपने सबसे प्रभावी प्रोजेक्ट की सफलता के बाद सेवाओं की दरों में बढ़ोत्तरी करके अपने नियमित ग्राहकों को नाराज कर रहा है।

Share this :
Exit mobile version