Site icon The Khabar Daily

बिहार चुनाव में जनता खामोश है

FB IMG 1762184197487

बिहार का चुनाव इस बार अजीबोगरीब है । राजनीतिक पंडित भी परेशान है क्योंकि जनता का मूड कई विधानसभा में समझ नहीं आ रहा है । शुरुवात में प्रचार अभियान बहुत ही शांति तरीके से चल रहा था । चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते गए वैसे वैसे प्रत्याशियों पर हमले होने लगे है। कई जगहों पर प्रचार करने वाले स्टार प्रचारकों को नुकसान पहुंचाया गया है । राजद और जदयू के कार्यकर्त्ता कई स्थानों पर आपस में भिड़े है । आम जनता चुप है लेकिन इस चुनाव में राजनीतिक दलों के कार्यकर्त्ता ही गुस्से और हिंसा का सहारा ले रहे है ।

बिहार की जनता चुप चाप सब कुछ देख रही है । चुनाव में हिंसा का कोई स्थान नहीं है । महिला वोटर्स इस बार चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाली है । महिलाओं का रुझान पुरुषों की जातिवादी सोच से अलग दिख रही है । महिलाओं में अपने स्वरोजगार और विकास के प्रति दृष्टिकोण दिख रहा है । युवा वर्ग राजनीतिक पार्टियों के लिए हिंसा पर भी उतारू है । अब चुनाव में जमीनी मुद्दे गौण हो गए है । एक जाति के लोग दूसरे जाति के लोगों को गाली दे रहे है । एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है । बिहार की आम जनता खामोश होकर सब देख रही है ।

Share this :
Exit mobile version