Site icon The Khabar Daily

भारत बंद का असर ग्रामिण क्षेत्र में देखने के मिला

FB IMG 1724231534790

सुप्रीम कोर्ट के एसटी और एससी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ एसटी और एससी संगठनों के भारत बंद का आज जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर, मनोहरपुर में असर देखने को मिला ।

बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर सुबह से ही जेएमएम, कांग्रेस और भीम आर्मी के कार्यकर्त्ता उतरे । टाटा से रांची, चाईबासा, बड़बिल आदि की कोई भी लंबी दूरी की बसे नहीं चली । शहरी क्षेत्रों में छिटपुट ऑटो चल रहे थे लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी गाडियां भी बंद रही ।

बंद के दौरान करनडीह, चाईबासा, राजनगर, चाईबासा, चक्रधरपुर, सोनूआ, गोइलकेरा और मनोहरपुर में बंद समर्थक सड़कों पर सुबह से ही सक्रिय थे । हालांकि ज्यादातर दुकानदारों ने स्वयं ही दुकानें बंद कर दी थी ।

Share this :
Exit mobile version