Site icon The Khabar Daily

भाजपाई गणेश महाली, लक्ष्मण टुडू, लुईस मरांडी चंद सेकेंड में बने जेएमएम के सिपाही

FB IMG 1729530491205

जमशेदपुर: कोल्हान के भाजपाई बड़े पैमाने पर अपने दल से झारखंड मुक्ति मोर्चा में भाग रहे है । अभी हेमंत सोरेन के आवास पर भाजपा नेता गणेश महाली, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू व कुणाल सारंगी, जिला परिषद अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम बारी मुर्मू , पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा ज्वाइन कर ली है ।

हेमंत सोरेन ने कोल्हान भाजपा में बड़े पैमाने पर सेंधमारी की है । गौतलब है कि भाजपा से वही नेता दूसरे दल में भाग रहे है जिन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है । इस चुनाव में नेता एकबघर से दूसरे घर बड़ी तेजी से भाग रहे है । जेएमएम ने इसी लिए अभी तक अधिकृत रूप से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है ।

Share this :
Exit mobile version