भाजपा टेल्को मंडल द्वारा थाना का भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने घेराव किया । मालूम हो कि कल टेल्को थाना में ज्ञापन सौंपने गए भाजपा टेल्को मंडल के अध्यक्ष विकास शर्मा और कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया था। इसी के विरोध में थाना का घेराव किया गया ।
भाजपा टेल्को मंडल के नेतृत्व में टेल्को थाना का घेराव और प्रदर्शन किया गया साथ ही मांग की गई की थाना के ऐसे पदाधिकारी जो आम जनता से सही व्यवहार नहीं करते है और असामजिक तत्वों को बढ़ावा देते है वैसे पदाधिकारी को अविलंब निलंबित किया जाए।
सिटी डीएसपी सुधीर कुमार के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा , पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने वार्ता की । डीएसपी ने भाजपा नेताओं को आश्वस्त किया है की कल हुई घटना की जांच स्वयं करेंगे और दोषियों पर करवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को अनुशंसित करेंगे।
भाजपा टेल्को मंडल ने थाना का घेराव किया
