जमशेदपुर: खरसावां सीट में भाजपा की स्थिति अच्छी नहीं मानी जा रही है । दस साल से विधायक रहे दशरथ गगराई मजबूत नजर आ रहे है । पोटका की जमीनी तस्वीर अलग होती जा रही है । स्थानीय VS बाहरी और भूमिज VS गैर भूमिज का मुद्दा पॉलिटिकल नैरेटिव बन रहा है ।
घाटशिला में आज से 15 दिन पहले भाजपा फ्रंटफुट पर थी लेकिन आज बैकफुट पर खेल रही है । मनोहरपुर में आजसू ने जानबूझकर कमजोर प्रत्याशी मैदान में उतरा है इसकी चर्चा हर चौक चौराहे पर है । पिछले विधानसभा चुनाव में आजसू के मनोहरपुर प्रत्याशी बिरसा मुंडा 13000 वोट लाए थे लेकिन उनको टिकट नहीं देकर आजसू ने इस पर कांग्रेस के युवा मोर्चा अध्यक्ष रहे दिनेश चंद boipai को टिकट दिया है जिन्हें पिछले चुनाव में 1100 वोट मिला था ।
चक्रधरपुर में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है इसलिए भाजपा के लिए उम्मीद की किरण दिख रही है अन्यथा यहां अगर सीधे जेएमएम से लड़ाई होती तो भाजपा नुकसान में रहती । जगरनाथपुर में पूर्व विधायक मंगल सिंह बांगोगा निर्दलीय मैदान में उतर गए है जिससे भाजपा को मदद मिल रही है और लड़ाई में वर्तमान कांग्रेस के विधायक सोनाराम सिंकू नुकसान में दिख रहे है । चाईबासा में गीता बालमुचू ग्रामीण क्षेत्रों में मंत्री दीपक बिरुवा से पीछे नजर आ रही है । मांझगांव में इस बार 50/50 मुकाबला देखने को मिल रहा है । वर्तमान विधायक निरल पूर्ति के खिलाफ आक्रोश भी देखने को मिल रहा है ।