जमशेदपुर: भाजपा जमशेदपुर पूर्वी की युवा प्रत्याशी पूर्णिमा दास ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह के आवास पर जाकर उनकी माताजी से आशीर्वाद लिया है । इस अवसर पर अभय सिंह के दोनों भाई भी उपस्थित थे । अभय सिंह की माता ने पूर्णिमा दास को शगुन के रूप पैसे देकर जीत का आशीर्वाद दिया है ।
मालूम हो कि भाजपा ने कल झारखंड में प्रत्याशियों की घोषणा की थी। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि अभय सिंह को इस बार पूर्वी जमशेदपुर से पार्टी मौका देगी । प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के करीबी अभय सिंह पूर्व में इस सीट से चुनाव लड़ चुके है ।
भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास एक मजे हुए राजनीतिज्ञ की तरह पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के घर जाकर आशीर्वाद ले रही है। भाजपा संगठन के कार्यकर्त्ता सभी मंडलों में अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय हो गए है।