चाईबासा: चाईबासा पोस्ट ऑफिस चौक के पास भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बडकूंवर गागरई के नेतृत्व में हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया ।
इस अवसर पर बडकूंवर गागरई ने कहा कि हेमंत सोरेन के निर्देश पर विधान सभा अध्यक्ष ने भाजपा के 18 विधायकों को निलंबित किया है । उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार दमनकारी नीति पर चल रही है और लोकतंत्र का गला घोंट रही है । असम के मुख्यमंत्री को आज हेमंत सरकार ने पाकुड़ जाने से रोक दिया है । हेमंत सरकार की हिटलरशाही नीति का भाजपा पुरजोर विरोध करती है और पुतला दहन द्वारा सरकार सरकार को चेतावनी देती है की दमनकारी नीति को बंद करे ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजय पांडे, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक आदि ने भी अपने विचार रखे ।