Site icon The Khabar Daily

भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र के लिए जनता से मांगें सुझाव

FB IMG 1724949205136

भारतीय जनता पार्टी द्वारा झारखंड विधानसभा के आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए लोगों से घोषणा पत्र हेतु सुझाव मांगा गया है जिसका नाम दिया गया है ‘सुझाव आपके, संकल्प हमारे’ ।

भाजपा द्वारा जनता से अपील किया गया है कि वे झारखंड
भाजपा के संकल्प पत्र में अपना बहुमूल्य सुझाव दे । इसके लिए पार्टी ने एक बार कोड स्कैन करने के लिए इसे जारी किया है या एक नंबर  6202750671 पर व्हाट्सएप करने के लिए जनता से आग्रह किया है ।

मालूम हो कि झारखंड में जल्द ही चुनाव होने वाले है भाजपा इसकी तैयारी में जुट गई है । पार्टी इस बार भी जनता से सुझाव मांग कर अपना घोषणा पत्र जारी करेगी । हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भी केंद्र की मोदी सरकार ने जनता से घोषणा पत्र बनाने के लिए सुझाव मांगे थे ।

Share this :
Exit mobile version