चाईबासा: पहले चरण के झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज नाम वापस लेने के लिए अंतिम दिन था । भाजपा ने आज अपने बागी प्रत्याशियों के नाम वापस कराकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है ।
असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने आज चाईबासा में जगरनाथपुर, मांझगांव और मनोहरपुर के बागी प्रत्याशियों से बात की और उन्हें अपना नामांकन वापस लेने के लिए राजी किया । हिमंता बिस्वा सरमा के आश्वासन के बाद मांझगांव से जयपाल सिंह कुंकल, मनोहरपुर से गुरुचरण नायक और जगरनाथपुर से मंगल गिलुवा ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। चाईबासा की महिला नेत्री लाल मुनि पूर्ति को आज हिमंता बिस्वा सरमा ने मान लिया है । सभी ने भाजपा और एनडीए गठबंधन के पक्ष में काम करने का संकल्प लिया है ।