जमशेदपुर: अंततः झारखंड भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है । कोल्हान से नाम जो भी जारी हुए है वो चौंकाने वाले नहीं है । पोटका में प्रत्याशी के बदलाव की पटकथा दो महीने पूर्व ही लिखी जा चुकी थी । चंपई सोरेन ने तीन नाम सुझाएं थे और पार्टी ने तीनों पर मुहर लगाया है । अर्जुन मुंडा के पसंद पोटका पर उनकी पत्नी मीरा मुंडा और रघुवर दास के पसंद पर उनकी बहु पूर्णिमा दास साहू को टिकट मिला है । चाईबासा में लालमुनि पूर्ति के साथ जरूर अन्याय हो गया है । जेबी तुबिद की जमीनी पकड़ आज भी पहले की तरह ही कमजोर है इसका फायदा गीता बालमुचू को मिला है । दिनेशानंद गोस्वामी के खिलाफ तमाम हार के कारण होने के बावजूद दिल्ली की लॉबी उनके पक्ष में खड़ी थी । कुणाल सारंगी को अंत तक भरोसा था कि भाजपा के साथ उनकी बात बन जाएगी लेकिन सांसद विद्युत वरण महतो रोड़ा बने रहे। मांझगांव में फिर से एक बार कमजोर प्रत्याशी बड़कुंवर गगराई मैदान में है । पार्टी अगर इनके स्थान पर जयपाल सिंह कुंकल को अवसर देती तो भाजपा को जमीनी स्तर पर फायदा मिलता ।
चक्रधरपुर में शशिभूषण समद और जगरनाथपुर में गीता कोड़ा को भाजपा के भीतर ही चुनौती मिलेगी । मनोहरपुर सीट आजसू को देकर भाजपा ने अपना पल्ला झाड़ लिया है । कोल्हान में सबसे ज्यादा जल, जंगल और जमीन की बात इसी सीट पर होती है और अवैध जंगल की कटाई भी इसी विधानसभा में सबसे ज्यादा है ।
कोल्हान भाजपा के प्रत्याशी सूची में चौंकाने वाले नाम नहीं
