Site icon The Khabar Daily

भाजपा की सरकार बनी तो उड़ीसा की तर्ज पर 2100 रुपए प्रतिमाह महिलाओं को दिया जाएगा: उड़ीसा सीएम

FB IMG 1727709292338



चाईबासा/जगरनाथपुर : आज पश्चिमी सिंहभूम के जगरनाथपुर में भाजपा के परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए उड़ीसा के  मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है । आज उड़ीसा में डबल इंजन की सरकार है इसलिए वहां विकास दिख रहा है।  उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की सरकार आएगी तो उड़ीसा की तर्ज पर यहां भी सुभद्रा योजना के तहत महिलाओं को प्रत्येक माह 2100 रुपया दिया जाएगा । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज कोल्हान में हजारों की संख्या में उड़िया भाषी रहते है और अगर भाजपा की सरकार बनने पर उड़िया स्कूल के शिक्षकों का वेतन दुगुना किया जाएगा ।

इस मौके पर पूर्व सांसद व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गीता कोड़ा ने कहा कि जगन्नाथपुर विधानसभा में उमड़े जनसैलाब का भाजपा के प्रति दिखता प्रेम इस बात का संदेश है कि प्रदेशवासी इस बार निकम्मी हेमंत सोरेन की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक भाजपा की सरकार लाने के लिए उत्साहित हैं । गीता कोड़ा ने कहा कि हेमंत सरकार ने वनवासियों के साथ धोखा किया है और उन्हें वन पट्टा नहीं देकर दगाबाजी की है ।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व चंपई सोरेन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी , पूर्व विधायक श्री लक्ष्मन टु डू सहित भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित हुए।

Share this :
Exit mobile version