जमशेदपुर : जमशेदपुर के तुलसी भवन में आज भाजपा कोल्हान प्रमंडलीय बैठक में संपन्न हुई । बैठक में मुख्य रूप से 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों और कार्यक्रम पर चर्चा हुई । इसके साथ साथ चुनावी दृष्टिकोण से भी प्रमुख नेताओं ने अपने विचार रखे । बाबूलाल मरांडी ने बूथ स्तरीय संगठन को मजबूत करने पर प्रकाश डाला ।
इस बैठक में प्रदेश पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू , प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा जी, स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो , पूर्व मुख्यमंत्री श्री मधु कोड़ा, जिला अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारीगण सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।