Site icon The Khabar Daily

भाजपा की कोल्हान में 23 सितंबर से परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे शामिल

20240922 225421

भारतीय जनता पार्टी की कोल्हान में परिवर्तन यात्रा 23 सितंबर से शुरू होने वाली है । इसकी शुरुवात बहरागोड़ा विधानसभा से होगी जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य रूप से शामिल होंगे । शिवराज सिंह चौहान झारखंड में भाजपा के चुनाव प्रभारी भी है ।

भाजपा की यह परिवर्तन यात्रा कोल्हान में बहरागोड़ा से शुरू होकर, पोटका, पटमदा, सरायकेला, खरसावां, चक्रधरपुर, सोनुवा, मनोहरपुर, आनंदपुर, जगरनाथपुर होते हुए चाईबासा में 2 अक्टूबर को समाप्त होगी । परिवर्तन यात्रा का मुख्य उद्देश्य हेमंत सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रखना है और युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर की गई वादाखिलाफी पर हेमंत सरकार को घेरना है ।

इस परिवर्तन यात्रा में झारखंड के सभी बड़े नेता शिवराज राज सिंह चौहान के साथ अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में शामिल होंगे । प्रत्येक विधानसभा में एक बड़ी जनसभा होगी जिसे केंद्रीय स्तर के भाजपा नेता संबोधित करेंगे । कोल्हान के सभी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के नेता इसकी तैयारियों में जुटे हुए है । अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सभा को संबोधित करेंगे । मनोहरपुर और जगरनाथपुर विधानसभा में उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी जनसभा को संबोधित करेंगे और परिवर्तन यात्रा के दौरान जनता से मिलेंगे ।

ज्ञात हो कि भाजपा झारखंड में प्रमंडल स्तर पर परिवर्तन यात्रा निकाल रही है जिसकी शुरुवात गृह मंत्री अमित शाह ने संथाल प्रमंडल से की थी । केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी चतरा में परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए थे ।

Share this :
FacebookMessengerWhatsAppLinkedInTwitterPrintGmailTelegram
Exit mobile version