Site icon The Khabar Daily

भाजपा के 18 विधायक निलंबित

20240801 145233

जमशेदपुर: भाजपा के 18 विधायक निलंबित कर दिया गए है ।झारखंड विधान सभा के अध्यक्ष रवींद्र महतो ने आज भाजपा के 18 विधायकों को दो दिन के लिए निलंबित कर दिया है । मॉनसून सत्र का पांचवां दिन है और हंगामा को देखते हुए 18 विधायक को निलंबित कर दिया गया है ।

निलंबित होने वाले विधायकों में विरांची नारायण, अनंत ओझा, रणधीर सिंह, नवीन जायसवाल, नारायण दास, केदार हाजरा, किशुन दास, सी पी सिंह, अमित मंडल, कोचे मुंडा, भानु प्रताप शाही, शशिभूषण मेहता, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी, नीरा यादव, अपर्णा सेन गुप्ता, राज सिन्हा और समरी लाल शामिल है ।

मालूम हो की भाजपा मॉनसून सत्र के शुरुवात से ही सीएम हेमंत सोरेन से सहायक पुलिसकर्मी और होमगार्ड का परमानेंट, युवाओं को 5 लाख नौकरी देने के उनके वादों पर सवाल पूछ रही है और सवाल खड़े कर रही है ।

Exit mobile version