Site icon The Khabar Daily

बन्ना,सरयू, पूर्णिमा, गीता कोड़ा, गीता बालमुचू, शशिभूषण समद आदि ने किया नामांकन

FB IMG 1729776975878

जमशेदपुर पश्चिमी में आज बन्ना गुप्ता के नामांकन दाखिल करने के दौरान उमड़े जनसैलाब देखने के बाद विरोधी प्रत्याशियों के होश उड़ गए है। आज चक्रधरपुर और चाईबासा में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान भीड़ नदारद थी । इन दोनों विधानसभा में भाजपा का नामांकन काफी फीका रहा और ऐसा लगा जैसे मुखिया का नामांकन करने प्रत्याशी जा रहे है ।

कांग्रेस पूर्वी के प्रत्याशी अजय कुमार के नामांकन में अपेक्षा के अनुसार बहुत कम भीड़ का होना उनके गिरते ग्राफ की ओर इशारा करती है । सरयू राय के नामांकन में पहले जैसी भाजपाई ऊर्जा की कमी साफ देखने को मिली है । जमशेदपुर पूर्वी में भी रघुवर दास की कमी खल रही थी ।
जगरनाथपुर में गीता कोड़ा के नामांकन के दौरान जरूर उत्साहजनक भीड़ थी। 

Share this :
Exit mobile version