जमशेदपुर पश्चिमी में आज बन्ना गुप्ता के नामांकन दाखिल करने के दौरान उमड़े जनसैलाब देखने के बाद विरोधी प्रत्याशियों के होश उड़ गए है। आज चक्रधरपुर और चाईबासा में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान भीड़ नदारद थी । इन दोनों विधानसभा में भाजपा का नामांकन काफी फीका रहा और ऐसा लगा जैसे मुखिया का नामांकन करने प्रत्याशी जा रहे है ।
कांग्रेस पूर्वी के प्रत्याशी अजय कुमार के नामांकन में अपेक्षा के अनुसार बहुत कम भीड़ का होना उनके गिरते ग्राफ की ओर इशारा करती है । सरयू राय के नामांकन में पहले जैसी भाजपाई ऊर्जा की कमी साफ देखने को मिली है । जमशेदपुर पूर्वी में भी रघुवर दास की कमी खल रही थी ।
जगरनाथपुर में गीता कोड़ा के नामांकन के दौरान जरूर उत्साहजनक भीड़ थी।