Site icon The Khabar Daily

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ चक्रधरपुर रहा बंद

20240816 155737 scaled

सम्पूर्ण सनातन समाज द्वारा आज चक्रधरपुर में जन आक्रोश संवेदना यात्रा निकाली गई ।  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज दोपहर में चक्रधरपुर बाजार को सनातन समाज द्वारा बंद कराया गया

सनातन समाज के सैकड़ों कार्यकर्त्ता इतवारी बाजार में जुटे और वहां से बाजार बंद कराने निकले । वैसे दुकानदारों ने स्वतः ही अपनी दुकानें बंद कर दी थी । सनातन समाज के लोग हाथों में तख्तियां लेकर बाजार बंद करा रहे थे । बंद में मुख्य रूप से पूर्व विधायक व भाजपा नेता शशिभूषण समद और अशोक षड़ंगी आगे आकर नेतृत्व करते दिखे ।

बंद पूरी तरह से सफल रहा । विदित हो कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही वहां के हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है ।

Share this :
Exit mobile version