Site icon The Khabar Daily

बहरागोड़ा से कुणाल सारंगी हो सकते है जेएमएम प्रत्याशी

FB IMG 1729528272232

जमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा इस बार चुनाव में पहली बन गई है । आज पोटका और पटमदा विधानसभा के वर्तमान विधायक संजीव सरदार और मंगल कालिंदी ने अपना नामांकन पत्र भरा है।  मालूम हो कि जेएमएम द्वारा अभी तक प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी नहीं की गई है । वैसे सेटिंग विधायकों को नामांकन करने के लिए बोल दिया है जिनका टिकट पक्का है । चक्रधरपुर और बहरागोड़ा के विधायकों का टिकट होल्ड पर रख गया है ।

अभी जो सूचना मिली है उसके अनुसार पूर्व भाजपा नेता कुणाल सारंगी फिर अपने पुराने घर जेएमएम में शामिल हो रहे है । अभी वे हेमंत सोरेन के रांची आवास पर है । अब लगभग यह तय माना जा रहा है कि कुणाल सारंगी ही जेएमएम से बहरागोड़ा के प्रत्याशी होंगे । भाजपा के प्रत्याशी दिनेशानंद गोस्वामी के लिए कुणाल एक नई चुनौती पेश कर सकते है । कुणाल सारंगी की जमीनी पकड़ दिनेशानंद से मजबूत मानी जा रही है ।

Share this :
Exit mobile version