आज टाटा स्टील फाउंडेशन और टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज कंपनी लिमिटेड जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में बागबेड़ा क्षेत्र में नाला एवं कचरा साफ सफाई कार्य का शुभारंभ किया गया । उत्तरी कीताडीह पंचायत से सफाई कार्य की शुरुवात की गई ।
इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार, जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार के साथ-साथ विभिन्न पंचायत क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार द्वारा लगातार साफ सफाई को लेकर प्रयास किया जाता रहा है। इसी कड़ी में जुलाई में ही उपायुक्त के साथ-साथ टाटा स्टील फाउंडेशन और यूआईएसएल जमशेदपुर को पिछले साल की भांति साफ सफाई कराने के लिए आग्रह किया गया था।
पिछले साल 100 दिनों से ज्यादा क्लीनिंग ड्राइव बागबेड़ा क्षेत्र में चलाया गया था जिसके कारण पूरे क्षेत्र में बरसात के पानी से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा था और क्षेत्र में बीमारियों से लोगों का बचाव हो सका था । इस वर्ष भी सफाई अभियान की शुरुआत हुई है जिससे बागबेड़ा क्षेत्र के सभी लोग लाभान्वित होंगे । पूजा के पहले सफाई हो जाने से क्षेत्र में लगे हुए गंदगी के अंबार से लोगों को निजात मिलेगी साथ ही नाली नाला के सफाई से रोड पर बहने वाले गंदे पानी की समस्या से भी निजात मिलेगी।