Site icon The Khabar Daily

बागबेड़ा जाना है तो नांव लेकर चले

IMG 20250805 175617 scaled

जमशेदपुर: जमशेदपुर स्थित बागबेड़ा कॉलोनी में 1100 हाउसिंग बोर्ड के घर है । टाटानगर स्टेशन से बागबेड़ा जाने का मुख्य रास्ता इतना जर्जर है कि आए दिन वहां सड़क दुर्घटना होती रहती है । लाल बिल्डिंग अमर मिश्रा फल दुकान से बागबेड़ा जाने के लिए मुख्य सड़क है । यहां सड़क पर गड्ढे नहीं बल्कि तालाब जैसी स्थिति है । मुख्य सड़क पर इतने बड़े बड़े गड्ढे है और उसमें पानी भर जाने के कारण यहां रोज लोग घायल हो रहे है । बागबेड़ा में सभी पार्टियों के नेता रहते है लेकिन इस सड़क पर न तो सरकार और न ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान है ।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के संजीव सरदार यहां से विधायक है और भाजपा के विद्युत वरन महतो सांसद है । इसके बावजूद 1100 घरों के लोगों की समस्या से इन्हें कोई मतलब नहीं है । सड़क की दयनीय स्थिति को देखते हुए बागबेड़ा में लोग आना नहीं चाहते है । रोड़ नंबर एक से छः तक की संपर्क सड़क की स्थिति और भी खराब है। सरकारी फाइलों में ही सड़क मरम्मत दबी हुई है । आभा महतो जब सांसद थी तब बागबेड़ा की सड़क का निर्माण हुआ था । उसके बाद से इस क्षेत्र में किसी भी विधायक या सांसद ने कभी ध्यान नहीं दिया । वैसे बागबेड़ा भाजपा का वोट बैंक माना जाता है लेकिन भाजपाई भी अब यहां की दयनीय स्थिति से नाराज है ।

Share this :
Exit mobile version