Site icon The Khabar Daily

बागबेड़ा अनुग्रह नारायण संस्थान में विजया मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से हुआ

IMG 20241015 WA0061


अनुग्रह नारायण सिंह शिक्षण एवं सेवा संस्थान बागबेड़ा कॉलोनी में विजया मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ़ मलखान सिंह, चंद्र गुप्त सिंह , शंभू सिंह, अखिलेश्वर सिंह,  शिवशंकर सिंह, महासचिव सी एस पी सिंह, और जिला पार्षद डॉ कविता परमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्थान के महासचिव सी एस पी सिंह ने पिछले साल के कार्यकलापों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और आगामी वर्ष के विकास की रूपरेखा पर चर्चा किया।

विधायक सरयू राय ने मेधावी बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए संस्थान को इसमें सहयोगी की भूमिका निभाने की बात कही । पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने संस्थान के गतिविधियों की तारीफ करते हुए समाज में इसकी और सकारात्मक भूमिका बढ़ाने को कहा। अपने संबोधन में चंद्रगुप्त सिंह ने सभी को एक दूसरे का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। शंभू सिंह ने विजया मिलन की शुभकामनाएं देते हुए सभी को समाज में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

अध्यक्षीय उद्बोधन अखिलेश्वर सिंह ने देते हुए संस्थान को सामाजिक कार्यक्रम में भागीदारी का भरोसा दिया। धन्यवाद ज्ञापन कमलदेव सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कविता परमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर कीताडीह में रोहित सिंह की हत्या पर शोक व्यक्त किया गया । समारोह में आर बी बी सिंह, अरविंद सिंह,रामाकांत सिंह, पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह, दीपू सिंह, मंजू सिंह, परशुराम सिंह के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया । संस्थान के सभी कमिटी सदस्यों को अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया।

Share this :
Exit mobile version