भाजपा झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने https://twitter.com/yourbabulal?lang=en X handle पर हेमंत सरकार को घेरा है । उन्होंने अपने X handle पर सरकार को तालिबानी मंसूबे वाली सरकार करार दिया है । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है :
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के महूदी ग्राम में हिंदू समाज के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को की सरकार ने पुलिसिया लाठी के दम पर प्रभावित करने का निंदनीय प्रयास किया है। लोगों के साथ घरों में घुस कर मारपीट तथा दुर्व्यवहार किया गया है।
उन्होंने लिखा कि “मेरे निर्देश पर आज नेता प्रतिपक्ष श्रीhttps://twitter.com/amarbauri जी के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने घटनास्थल जाकर पीड़ितों से मुलाकात की एवं पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।भारतीय जनता पार्टी हेमंत सरकार के तालिबानी मंसूबे को झारखंड में कामयाब नहीं होने देगी। हिंदू समाज के उपर अत्याचार करने वाली इस सरकार को ईंट का ज़वाब पत्थर से दिया जाएगा।”
प्रतिनिधिमंडल में विधायक श्री अनंत ओझा जी, श्री केदार हाजरा जी, श्री नवीन जायसवाल जी, श्री अमित मंडल जी एवं श्री आलोक चौरसिया जी शामिल रहे। मौके पर स्थानीय सांसद श्री मनीष जायसवाल जी एवं स्थानीय जनता-जनार्दन उपस्थित रही।