असम के मुख्यमंत्री हिमंत विसवा सरमा को झारखंड पुलिस ने पाकुड़ जाने से रोक दिया है । हिमंत सरमा दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आए हुए है । देवघर एयरपोर्ट से उन्हें सड़क मार्ग द्वारा पाकुड़ जिला जाना था । पुलिस द्वारा पाकुड़ नहीं जाने देने के सवाल पर हिमंत सरमा ने कहा कि जब एक मुख्यमंत्री को पाकुड़ जाने से रोका जा रहा है तो आम आदमी के साथ यहां की पुलिस क्या करती होगी ।
मालूम हो की मुख्यमंत्री हिमंत सरमा पाकुड़ में आए डेमोग्राफिक बदलाव का मुद्दा जोर शोर से उठा रहे है । कुछ दिनों पहले एक वीडियो आया था जिसमें पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के लोग पाकुड़ के स्थानीय आदिवासी लोगों के साथ मारपीट कर रहे थे । मामले की जानकारी लेने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी पाकुड़ गए थे और भुक्तभोगियों से भेंट की थी ।
संथाल परगना में पिछले कुछ वर्षो से आदिवासियों की जनसंख्या कम हो रही है और बांग्लादेशी अवैध रूप से संथाल परगना पर अपनी जड़े जमा रहे है । इसी मुद्दे को लेकर भाजपा बहुत आक्रामक है ।