Site icon The Khabar Daily

अमर बाउरी ने “जिहादी मानसिकता”का लगाया आरोप

Twit of Amar BAuri

झारखंड में विपक्ष के नेता अमर बाउरी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करके झारखंड में आदिवासी लड़कियों को गुमराह करके दुसरे धर्म के लोग कैसे उनसे शादी करके लाभ ले रहे उस मुद्दे को उठाया है । उन्होंने एक लिस्ट जारी की है जिसमें आदिवासी महिलाएं मुखिया के पद पर है और उनके पति दूसरे धर्म से है ।
उन्होंने अपने एक्स हैन्डल पर लिखा है :

ध्यान रहे झारखंड : यह लड़ाई आदिवासी अस्मिता को बचाने की है, समाज को अपनी माटी-बेटी-रोटी को बचाने की है !

लिख कर ले लीजिए, अगर कुछ दिन और झामुमो-कांग्रेस-राजद की हेमंत सरकार चली तो “जिहादी मानसिकता” व “मिशनरियों” के संगठित कुकृत्यों से आदिवासियों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा …

Share this :
Exit mobile version