झारखंड में विपक्ष के नेता अमर बाउरी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करके झारखंड में आदिवासी लड़कियों को गुमराह करके दुसरे धर्म के लोग कैसे उनसे शादी करके लाभ ले रहे उस मुद्दे को उठाया है । उन्होंने एक लिस्ट जारी की है जिसमें आदिवासी महिलाएं मुखिया के पद पर है और उनके पति दूसरे धर्म से है ।
उन्होंने अपने एक्स हैन्डल पर लिखा है :
ध्यान रहे झारखंड : यह लड़ाई आदिवासी अस्मिता को बचाने की है, समाज को अपनी माटी-बेटी-रोटी को बचाने की है !
लिख कर ले लीजिए, अगर कुछ दिन और झामुमो-कांग्रेस-राजद की हेमंत सरकार चली तो “जिहादी मानसिकता” व “मिशनरियों” के संगठित कुकृत्यों से आदिवासियों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा …