आक्रोश रैली में पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे बुरी तरह घायल हुए
झारखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हजारीबाग के पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे आक्रोश रैली के दौरान बुरी तरह घायल हो गए हैं। उन्हें रांची के RIIMS में भर्ती कराया गया है। उनके शरीर से ज़्यादा खून बहने के कारण थोड़ी देर के लिए बेहोश हो गए थे, फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है और खतरे से बाहर बताई जा रही है। अमर बाउरी, अर्जुन मुंडा , बाबूलाल मरांडी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हें देखने RIIMS पहुंच रहे हैं।
आज भाजयुमो द्वारा रांची में आयोजित आक्रोश रैली में पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में दिखी । भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों को पूरे प्रदेश भर में रांची जाने से रोका गया ।
सिंहभूम की पूर्व सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को भी पुलिस ने गाड़ी जांच के नाम पर रोक दिया । जमशेदपुर के भाजपाइयों के साथ डोभा पुल पर पुलिस के साथ गर्मागर्म बहस हुई । कोल्हान से जा रहे कार्यकर्त्ताओं को रोककर पुलिस ने वाहन जांच के नाम पर विलंब करवाया ।
पहले जगह- जगह पुलिस ने गाड़ियों को रांची आने से रोका। किसी तरह कार्यकर्ता रांची पहुंच भी गए तो उन्हें रोकने के लिए कंटीली तारें लगाई गई। उसे भी भाजपा के कार्यकर्ता पार कर गए तो फिर वाटर कैनन, आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.