चक्रधरपुर: आज तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में पश्चिमी सिंहभूम आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष रामलाल मुंडा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल करवाया ।
मालूम हो कि रामलाल मुंडा आजसू पार्टी पश्चिमी सिंहभूम जिले के जिला अध्यक्ष थे । रामलाल मुंडा के जेएमएम में शामिल होने से चक्रधरपुर और मनोहरपुर विधानसभा का राजनीतिक गणित गड़बड़ा गया है । चक्रधरपुर विधानसभा में रामलाल मुंडा को ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा जनसमर्थन प्राप्त है और इसका फायदा वर्तमान विधायक सुखराम उरांव को मिलेगा। मुंडा समाज के भी 5000 से ज्यादा मतदाता इस विधानसभा में है जिसपर रामलाल मुंडा का प्रभाव है ।
मनोहरपुर विधानसभा में इस बार आजसू पार्टी चुनाव लड़ रही है । आजसू के प्रत्याशी दिनेश चंद्र बॉयपाई चुनाव लड़ रहे है और उनके लिए भी अब राह आसान नहीं होगी । भाजपा और एनडीए गठबंधन दोनों को रामलाल मुंडा के आजसू पार्टी छोड़ने से काफी नुकसान होने की उम्मीद है ।