Site icon The Khabar Daily

आजसू ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

FB IMG 1729439209788

जमशेदपुर: आजसू पार्टी ने आज आठ विधानसभा के लिए प्रत्याशियों के नाम की  घोषणा कर दी है । सिल्ली विधानसभा से आजसू प्रमुख सुदेश महतो,  रामगढ़ से सुनीता चौधरी, लोहरदगा से नीरू शांति भगत, गोमिया से लम्बोदर महतो, जुगसलाई से राम चंद्र साहिस, मांडू से निर्मल महतो (तिवारी महतो) , इंचागढ़ से हरेलाल महतो , पाकुड़ से अजहर इस्लाम चुनाव लड़ेंगे ।

मालूम हो कि झारखंड में भाजपा और आजसू मिलकर चुनाव लड़ रही है । दोनों दलों के बीच समझौते के तहत आजसू को दस सीटें मिली है । अभी दो सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा आजसू ने नहीं की है ।

Share this :
Exit mobile version