Site icon The Khabar Daily

अग्निवीर बनने का सुनहरा अवसर! Vacancies in Indian Air Force

Advertisement of Indian Air Force for Agniveer scheme


अग्निवीर बनने का सुनहरा अवसर आपके सामने है परंतु अग्निवीर बनने से पहले आइए जानते हैं अग्निपथ योजना क्या है । इसको जानने के बाद आप पात्रता संबनधी जानकारी के लिए भारतीय वायु सेना की वेबसाइट पर विज़िट कर अन्य सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं । भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु प्रवेश 02/2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए पंजीकरण 8 से 28 जुलाई तक किया जा सकता है

अग्निपथ योजना क्या है : अग्निपथ योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जो देश के युवाओं को भारतीय सेना में अपनी सेवाये देने के लिए तैयार करती है । अग्निपथ योजना के अंतर्गत भारत के 17 वर्ष से 23 वर्ष तक के युवाओं को उनकी पसंद की सैन्य सेवा में चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा। जिन्हे अग्निवीर कहा जाएगा। सैन्य सेवाओं में चार साल तक सेवाएं देने के उपरांत 25% अगनिवीरों को सेना में नियमित किया जाएगा और 75% अग्निवीरों को वापस नागरिक जीवन में लौटने की अनुमति होगी ।

अग्निवीर बनने के लिए भारतीय वायु सेना ने आवेदन आमंत्रित किए है। आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अग्निपथ वायु के लिंक पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.पंजीकरण 8 से 28 जुलाई तक किया जा सकता है । पात्रता और आवेदन विवरण के लिए विजिट करें: agnipathvayu.cdac.in #Agniveer

IndianAirForcehttp://agnipathvayu.cdac.in

@IAF_MCC

Share this :
Exit mobile version