झारखंड भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया
आज झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने रांची में प्रेस वार्ता करके चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया । प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा, झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रतिपक्ष नेता उमर बाउरी उपस्थित शामिल थे । चुनावी घोषणा पत्र में मुख्य रूप से कहा गया है कि :
1️⃣ महिलाओं को सशक्त करने के लिए ‘ गोगो दीदी योजना ‘ इसके तहत हर महिला के बैंक खाते में 11 तारीख को 2100 रुपए दिए जाएंगे।
2️⃣ युवाओं के लिए पांच लाख स्वरोजगार के अवसर के सृजन के साथ रिक्त पड़े सभी 2.87 लाख सरकारी पदों पर बहाली पारदर्शिता के साथ की जायेगी।
3️⃣ स्नातक और स्नातकोत्तर पास युवाओं के लिए ‘युवा साथी भत्ता’, जिसमें दो साल तक युवाओं को 2000 हजार रूपये दिए जाएंगे।
4️⃣ आवास के लिए मुफ्त बालू एवं 21 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाए जायेंगे, जिसमें 1 लाख रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे।
5️⃣ लक्ष्मी जोहार योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर के साथ साल में 2 मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जायेगा ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.