Technology

Google Pay से पैसे कैसे कमाएं

आजकल हर व्यक्ति के हाँथ में मोबाइल है और है मोबाइल में पेमेंट करने या लेने के लिए apps हैं। Google Pay से पैसे कैसे कमाएं यह जानने के लिए आपको अपने मोबाइल में स्थित सभी apps , उसके फीचर्स जानने होंगे । अगर आप पेमेंट apps के बारे में अच्छी तरह से जान जाएंगे तो आप उन apps को अपनी pocket money का एक जरिया बना सकते हैं बस आपको थोड़ा दिमाग लगाना होगा। आज की इस पोस्ट में जानेंगे कि Google Pay से पैसे कैसे कमाएं

आप ने Google pay के refer and earn प्रोग्राम के बारे में सुना ही होगा। Google pay हर रेफरल पर 201 रुपये देता है। आप यह आपकी मर्जी है कि आप वे पैसे लेना चाहते हैं या नहीं. अगर आप वास्तव मे कुछ 400-500 रुपये रोज कमाना चाहते हैं और आपका फ्रेंड सर्कल बाद है तो यह आपके लिए बहुत आसान है।

College Students के लिए :

अगर आप कॉलेज में पढ़ते हैं और आप के कुछ दोस्त ऐसे हैं जो इस काम में आप के साथ आना चाहते हैं तो आप उनके साथ एक ग्रुप बना सकते हैं। आप रोज 10 लोगों को Google Pay का रेफरल लिंक भेजिए और उनसे कहिए अगर वे पेमेंट करते हैं तो आपके लिंक से Google Pay एप डाउनलोड करके उससे पेमेंट करें । ऐसा होने पर आपको और उसको भी रेफरल income मिलेगी और अगर एक दिन में 2 लोग भी ऐसा करते हैं तो आपके income 400 रुपये होगी जो जीरो income से बेहतर है . वैसे Google Pay समय समय पर referral incentive बदलता राहत है , तो आप इसे अपने एप में चेक कर सकते हैं । अगर आपके रेफरल लिंक से 10 लोग महीने भर में पेमेंट करते हैं आप को 4000 रुपये आराम से मिल जाएंगे जो कि स्टूडेंट्स के लिए अच्छी पॉकेट मनी है.

Google Pay से पैसे कैसे कमाएं:

यही स्ट्रैटिजी housewives, या अन्य लोग भी कर सकते हैं और Google Pay से पैसे कमा सकते हैं। simple और आसान तरीका. इसके साथ ही साथ आप कैश बैक , स्क्रैच कार्ड से , बिल पेमेंट करके , समय समय पर आने वाले ऑफर्स का लाभ उठाकर भी कुछ पैसे कमा सकते है।

बस बेसिक strategy यह है कि refer and earn प्रोग्राम के तहत आप अपने friend circle में proper planning करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Share this :

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading