हिमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाया
जमशेदपुर: आज असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्वा सरमा जमशेदपुर पहुंचे और उन्होंने भाजपा के संगठन के कई के नेताओं के साथ प्रमुख बैठक की और उनके साथ चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की । भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । तुलसी भवन में कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने चुनावी बिगुल फूंका।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता की । प्रेस से बात करते हुए उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया । उन्होंने कहा कि देश में जाति जनगणना की बात हो रही है और इसके पहले बिहार में भी हुआ है । लेकिन राहुल गांधी अपना जाति नहीं बताना चाहते है और वे चाह रहे की देश में जाति आधारित जनगणना हो । अब बिना अपनी जाति बताए देश में कैसे जाति गणना हो यही फॉर्मूला राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जाति पूछ सकते है लेकिन कोई उनकी जाति नहीं पूछे । यह कैसे हो सकता है ।
जनसंख्यकीय बदलाव पर भी बोले :
हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि अगर आज झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को नहीं रोका गया तो झारखंड की स्थिति भी असम जैसी हो जाएगी । असम का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा कि असम में 40 से 42 प्रतिशत हिंदू मुस्लिम का डेमोग्राफिक बदलाव हुआ है । असम में 1951 में 12 से 14 प्रतिशत डेमोग्राफिक बदलाव था । उन्होंने पश्चिम बंगाल का भी जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल में भी 30 प्रतिशत का डेमोग्राफिक बदलाव हुआ है । झारखंड में अगर अभी बांग्लादेशी घुसपैठियों को नहीं रोका गया तो आने वाले दिनों में यहां की स्तिथि खतरनाक हो जाएगी ।
हेमंत सोरेन को भी घेरा :
उन्होंने हेमंत सोरेन को घेरते हुए कहा कि वे बंगलदेशी घुसपैठियों के लिए केंद्र को दोष नहीं दे बल्कि एक पत्र केंद्र सरकार को दें कि केंद्र घुसपैठियों से निपटे। बाकी काम केंद्र सरकार देख लेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र इस मामले में हेमंत सोरेन को सहयोग भी करेगा और घुसपैठियों को खदेड़ेगा भी ।