एक पेड़ मां के नाम के तहत 500 पौधों का वितरण
जमशेदपुर: बिष्टुपुर गोपाल मैदान के पास ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन, लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन और गुजराती सनातन सहेली द्वारा एक सामूहिक प्रयास के अंतर्गत 500 पौधे राहगीरों के बीच वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और पर्यावरण को सुरक्षित बनाना है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी जमशेदपुर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा सम्मिलित हुए।
विदित हो की एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम से सभी लोगों को जुड़ने की अपील की है ताकि सभी मिलकर पर्यावरण को बचा सके ।