31 जुलाई को कोल्हान बंद का आह्वान
मालूम हो कि तितिरबिला गांव में सड़क विस्तारीकरण के खिलाफ कोल्हान बंद का आह्वान किया गया है । तितिरबीला गांव के ग्रामीणों ने सड़क विस्तारीकरण का विरोध किया है क्योंकि जहां सड़क की खुदाई की जा रही है वहां उस जमीन पर सासनदिरी स्थापित है । सासनदिरी आदिवासी, हो उपजातियों की मूल संस्कृति माना जाता है । ग्रामीणों का मानना है कि जिस परिवार का सासनदिरी है उसकी खुदाई होने से उस परिवार में विपदा आती है ।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान सभी को अपनी संस्कृति की रक्षा करने का मौलिक अधिकार देती है । इसके तहत ही हमलोग सरकार की नौकरशाही का विरोध कर रहे है । रैयत संघर्ष रक्षा समिति और खूंटकट्टी रक्षा समिति इस कोल्हान बंद का नैतिक समर्थन करेगी ।
खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति की बैठक आज सदर अनुमंडल के अध्यक्ष बलभ्रद सवैया की अध्यक्षता में हुई । बैठक में अलग अलग सामाजिक संगठनों द्वारा 31 जुलाई को कोल्हान बंद करने का अहवाहन किया गया ।
मालूम हो कि तितिरबिला गांव में सड़क विस्तारीकरण के खिलाफ सड़क बंद का अहवाहान किया गया है । तितिरबीला गांव के ग्रामीणों ने सड़क विस्तारीकरण का विरोध किया है क्योंकि जहां सड़क की खुदाई की जा रही है वहां उस जमीन पर सासनदिरी स्थापित है । सासनदिरी आदिवासी हो उपजातियों का मूल संस्कृति माना जाता है । ग्रामीणों का मानना है की जिस परिवार का सासनदिरी है उसकी खुदाई होने से उस परिवार में विपदा आती है ।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान सभी को अपनी संस्कृति की रक्षा करने का अधिकार देता है।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.