झारखंड में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भाजपा राज्यव्यापी कार्यक्रम कर रही है । इसी सिलसिले में आज चाईबासा में कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारी बैठक हुई जिसमें सभी पहलुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया गया।
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि झारखण्ड में महिलाओं से जुड़ी सुरक्षा व्यस्था तार-तार हो गई है। उनपर अपराध का सिलसिला चरम पर है। झारखण्ड सरकार की घटिया क़ानून व्यस्था महिलाओं पर हो रहे अपराध को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।
हेमंत सरकार के इस निकम्मेपन के खिलाफ दिनांक 13.8.24 को चाईबासा में धरना सह प्रदर्शन कार्यक्रम आहूत किया जायेगा। बैठक में मुख्यरूप से पूर्व मुख्यमंत्री श्री मधु कोड़ा, जिलाध्यक्ष श्री संजू पाण्डेय, पूर्व विधायक श्री शशिभूषण सामड, पूर्व विधायक श्री गुरुचरण नायक, सह प्रभारी श्रीमती गीता बालमुचू आदि उपस्थित रहे।