Site icon The Khabar Daily

बरसात में पहनिए चटक रंग

fashion in Rainy season

बरसात के मौसम में जहां एक तरफ पानी से लोग परेशान रहते हैं, उमस और गर्मी से परेशान रहते हैं ऐसे मौसम में मन को ठीक रखने के लिए और उसे उत्साह से भरने के लिए चटक रंग काफी अच्छी माने जाते हैं । बरसात में अगर आप लाल, पीले, हरे, नीले, गुलाबी जैसे चटक रंग पहनते हैं तो आपका मन उत्साह से भरा रहता है।

वैसे भी बारिश के मौसम में अगर हम अपने मन को थोड़ा रोमांचित महसूस करना चाहते हैं तो इस तरह के चटक रंग हमें बोरियत से दूर रखते हैं. हल्के कपड़ों के साथ इस तरह के चटक रंग फ्लोरल प्रिंट्स बहुत ही अच्छे लगते हैं.
चटक रंगों की खासियत यह होती है कि वह हर किसी भी तरह के स्किन टोन पर अच्छे लगते हैँ । रंग हर किसी के लिए बने हैं.
फूलों के बगीचे में जिस तरह से सभी तरह के फूल खिलते हैं और सबकी अपनी-अपनी खूबसूरती होती है उसी प्रकार रंगों की भी अपनी अलग खूबसूरती है। रंग जीवन को खुशनुमा बनाते हैं इसलिए बरसात के मौसम में अगर आप चाहते हैं कि आपका जीवन खुशनुमा बना रहे, आप उत्साह से भरे रहे तो चटक रंगों के कपड़े अपने जीवन में जरूर शामिल कीजिए।

यह रंग इस बार फैशन में भी रहेंगे और आपको तरोताजा भी रखेंगे.

Share this :
Exit mobile version