विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया गया । सभी आरओ एवं एईआरओ ने भी मतदाता सत्यापन कार्य का पर्यवेक्षण किया ।
सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि एएसडी सूची से मिलान करते हुए मतदाता सूची से शिफ्टेड, डुप्लीकेट एवं मृत मतदाताओं का नियमानुसार विलोपन करें। जिन मतदाताओं के पास पुराना लेमिनेटेड मतदाता पहचान पत्र है, उसे बदलते हुए नए रंगीन मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध करायें तथा किसी भी कारण अब तक छूटे मतदाताओं को भी मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य किया जाए।