Site icon The Khabar Daily

टी ट्वेंटी विजेता टीम को जिम्बांबे ने हराया

sports news

जिम्बांबे ने आज हरारे में खेले गए टी ट्वेंटी क्रिकेट मैच में विश्व विजेता भारतीय टीम को 13 रनों से हरा दिया है ।

टीम इंडिया स्कोर का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में 102 रन ही बना पाई । जिम्बांबे की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 115 का छोटा लक्ष्य टीम इंडिया को दिया था ।

कप्तान सुभम गिल ने सर्वाधिक 31 रन बनाए और बाकी के 8 बल्लेबाज सात रन से ज्यादा नहीं बना सके ।

Exit mobile version